
सिलीगुड़ी, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम दोलचन सिंह है। वह हातिघिसा के चियारूजोत का निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात दोलचन सिंह साइकिल से बागडोगरा जा रहा था। मिली सूचना के आधार पर नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने किरण चंद्र चाय बागान संलग्न एशियन हाईवे के किनारे उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर 103 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। बाद में आरोपित को मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
