सिलीगुड़ी, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने 310 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम विश्वानाथ मंडल है। वह मालदा के कालियाचक का निवासी है।
सूत्रों के अनुसार, विश्वानाथ मालदा के कालियाचक से मादक पदार्थ लेकर सोमवार देर रात नक्सलबाड़ी पहुंचा था। जिसके बाद नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने बेंगाइजोत में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे विश्वानाथ को पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 310 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। इसके बाद विश्वानाथ को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
