

पूर्वी चंपारण, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद गोविंदगंज थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव में हथियार तस्कर उपेन्द्र सिंह के आलीशान मकान में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में हथियार,गोली,नगदी और शराब की बोतलें बरामद की है।
दरअसल एसपी स्वर्ण प्रभात को गुप्त सूचना मिली थी कि चुनाव के दौरान खपाने के लिए हथियारों की एक बड़ी खेप जिले में लाई गई है। इस सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी, अरेराज डीएसपी और चकिया डीएसपी के संयुक्त नेतृत्व में करीब दो सौ से अधिक पुलिस बल की विशेष टीम ने जितवारपुर स्थित उपेंद्र सिंह के घर पर चार घंटे तक छापेमारी की ।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक कार्बाइन, एक राइफल, तीन पिस्टल, एक देसी कट्टा और सौ से अधिक गोलियां बरामद कीं। इसके अलावा, दो लाख रुपये से अधिक की नकदी और कई शराब की बोतलें भी बरामद किये गये।
पुलिस ने हथियार तस्कर उपेन्द्र सिंह और उसकी पत्नी को तत्काल गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।एसपी ने बताया कि पूछताछ में उपेंद्र ने बताया है,कि वह पिछले 20 वर्षों से कश्मीर में पेंटर का काम करता था और एक सप्ताह पहले ही घर लौटा था। वह हथियारों की यह खेप किसी को सप्लाई करने वाला था।
फिलहाल पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
