
अनूपपुर, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने ग्राम बर्री में छापामार कर बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी एवं विक्रय में लिप्त आरोपी राम रतन राठौर को रंगे हाथों पकड़ कर आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की गई।
दरअसल, शुक्रवार की रात्रि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक ग्राम बर्री में छापामार कार्रवाई के दौरान 37 वर्षीय रामरतन राठौर पुत्र सुन्दर लाल राठौर निवासी ग्राम बर्री को उसके घर के पीछे दो बोरियों में छिपा कर रखी गई अवैध अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हांथो पकड़ा। पकड़े गये आरोपित के कब्जे से बियर केन 50 नग, 37 नग 8 पीएम व्हिस्की, 89 नग ब्ल्यू चिप अंग्रेजी शराब , 15 नग देशी मशाला, 40 नग आफीसर च्वाईस, 06 नग बोल्ड बियर, कुल करीब 55 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती करीब 50,000 रूपये जप्त कर आरोपित के विरूद्ध अपराध की धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि अरोपित रामरतन राठौर के विरूद्ध पूर्व से अवैध शराब के अनेक मामले दर्ज हैं एवं पूर्व में भी वर्ष 2021 में की धारा 34(2) म.प्र. आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्रवाई में वह कई दिनों तक अनूपपुर जेल में रहा है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
