

बेतिया, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । बेतिया पुलिस जिला के गौनाहा थाना की पुलिस ने l सूचना पर छापेमारी करते हुए। एक बाइक पर लदा 45 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
गौनाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने मंगलवार को बताया कि सूचना मिली कि पिपरिया रेलवे ढाला से एक बाइक से शराब तस्कर शराब लेकर आ रहा है, जिसके आधार पर टीम गठित करते हुए छापेमारी किया गया। इसमें एक तस्कर गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने एक बाइक को भी जब्त किया है।
शराब तस्कर की पहचान बेलवा बहुअरी गांव निवासी 35 वर्षीय लालमन मांझी है।
उन्होने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछ ताछ किया जा रहा है। वही शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी किया जा रहा है। वही दूसरी तरफ दो वारंटियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के नवका टोला मांगुरहा गांव निवासी देवनारायण महतो और रामा उरांव को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोगों पर न्यायालय से वारंट निर्गत था।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
