CRIME

सिरमौर के संगड़ाह में 82 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

82  ग्राम चरस के साथ संगड़ाह निवासी गिरफ्तार

नाहन, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस थाना संगड़ाह की टीम ने 82 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना संगड़ाह की पुलिस टीम गांव डूंगी में गश्त पर थी, जब उन्हें एक गुप्त सूचना मिली कि बलदेव सिंह निवासी गांव टूहेरी, डाकखाना सैंज,तहसील संगड़ाह, चरस बेचने का अवैध धंधा करता है और आज वह अपने कैरी बैग में चरस की खेप लेकर संगड़ाह की ओर पैदल आ रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम सतर्क हो गई और मुख्य मार्ग पर निगरानी बढ़ा दी गई। शाम के समय पुलिस ने एक व्यक्ति को लाल रंग के कैरी बैग के साथ पैदल आते देखा, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने तुरंत उसे रोका और तलाशी लेने पर बैग से बत्ती की शक्ल में 82 ग्राम चरस बरामद की गई।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी चरस की सप्लाई कहां से लाता था और इसे कहां-कहां बेचता था।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top