
कठुआ 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । एसएसपी कठुआ की समग्र निगरानी में कठुआ पुलिस ने पुलिस स्टेशन बसोहली के महानपुर इलाके में 150 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की और इस संबंध में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जनकारी के अनुसार एसएचओ पुलिस स्टेशन बसोहली इंस्पेक्टर त्रिभवन खजूरिया के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन बसोहली की एक पुलिस पार्टी ने प्रभारी पीसीपी महानपुर की सहायता से महानपुर में विशेष जांच के दौरान गौरव मेहरा पुत्र जगदीश राज निवासी महानपुर जिला कठुआ नामक एक तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से जेके स्पेशल के लगभग 150 क्वार्टर बरामद किए। इस संबंध में पुलिस स्टेशन बसोहली में एफआईआर 78/2025 यू/एस 48(ए) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
