
हरिद्वार, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरिद्वार जनपद के लक्सर पुलिस ने 15 किलो गौमांस के साथ आज गो तस्कर को गिरफ्तार किया है,जबकि तीन भागने में कामयाब रहे।
उप निरीक्षक हरीश गैरोला ने बताया कि गोपनीय सूचना पर पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान के दौरान एक व्यक्ति को खण्डजा मदरसा से आगे खेतों में 15 किलो गौमांस के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके तीन साथी भागने में कामयाब रहे। मौके से दो मोटरसाइकिल बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपित जाकिर पुत्र अता निवासी खण्डजा कुतुबपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार ने पूछताछ में अपने तीन अन्य साथियों के नाम भी बताए। पुलिस तीनों की तलाश कर रही है
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
