
उत्तर 24 परगना, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । भारत-बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की दक्षिण बंगाल सीमांत की 143वीं वाहिनी ने सोने की एक बड़ी तस्करी को नाकाम कर दिया। जवानों ने तराली-1 सीमाचौकी क्षेत्र में 20 सोने के बिस्कुट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जब्त सोने का कुल वजन 1116.27 ग्राम है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1.29 करोड़ बताई गई है।
घटना 26 सितम्बर को हकिमपुर चेक पोस्ट पर हुई। खुफिया सूचना मिलने के बाद बीएसएफ ने इलाके में विशेष सतर्कता बरती और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। सुबह करीब 9 बजे, हकिमपुर बाजार से स्वरूपदाह की ओर जा रही एक मोटरसाइकिल को रोककर जांच की गई। तलाशी के दौरान वाहन के बीच वाले हिस्से से 10 पैकेट मिले, जिनमें से 20 सोने के बिस्कुट बरामद हुए। जवानों ने मौके पर ही तस्कर को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई के लिए सीमाचौकी हाकिमपुर लाया।
प्राथमिक पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि सोना सीमा पार से लाया गया था। अब मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके। बीएसएफ ने आरोपित और बरामद सोने को कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने जवानों की इस सफलता की सराहना करते हुए कहा कि सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए बल पूरी तरह सक्षम और प्रतिबद्ध है। उन्होंने सीमा से लगे गांवों के लोगों से अपील की कि वे तस्करी से संबंधित किसी भी सूचना को सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 पर या 9903472227 पर व्हाट्सएप व वॉयस मैसेज के जरिये साझा करें। पुख्ता सूचना देने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा और उनकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। ———————–
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
