Assam

गुवाहाटी में आंगनबाड़ी कर्मियों को स्मार्टफोन वितरित

गुवाहाटी में आंगनबाड़ी कर्मियों को स्मार्टफोन वितरण से संबंधित तस्वीर।

गुवाहाटी, 25 जून (Udaipur Kiran) । कामरूप महानगर ज़िले के केंद्रीय गुवाहाटी, दिसपुर और गुवाहाटी अर्बन आईसीडीएस परियोजना की आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए बुधवार को एक भव्य स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम सक्षम आंगनबाड़ी और मिशन पोषण 2.0 के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बिष्णु निर्मला भवन, लताशील में आयोजित किया गया।

इस पहल का उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की दक्षता बढ़ाना और तकनीकी सहयोग के माध्यम से सेवा वितरण को बेहतर बनाना है।

कार्यक्रम की शुरुआत जिला सामाज कल्याण अधिकारी (प्रभारी) मोनिका भराली के स्वागत भाषण से हुई। इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें रमेन्द्र नारायण कलिता, विधायक, पश्चिम गुवाहाटी, सिद्धार्थ भट्टाचार्य, विधायक, पूर्वी गुवाहाटी तथा देबजीत बोरा, उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग शामिल थे।

स्मार्टफोन वितरण से आंगनबाड़ी कर्मियों को बेहतर संवाद, आंकड़ा संग्रहण और निगरानी में सहायता मिलेगी, जिससे ज़िला स्तर पर विकासात्मक योजनाओं को गति मिलेगी और समुदाय को सीधा लाभ पहुंचेगा।

इस मौके पर डब्ल्यू एंड सीडी विभाग, डीएसडब्ल्यूओ, सीडीपीओ, सुपरवाइज़र, जिला व ब्लॉक पोषण अधिकारी, डीएचईडब्ल्यू अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के कई अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top