
–टीम द्वारा बताईं गईं कमियों व सुझावों पर अमल किया जाएगा : मुख्य अभियंता (स्मार्ट सिटी योजना)
मुरादाबाद, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के कारीगरों एवं व्यापारियों को भट्टियों से निकलने वाले घने धुएं से निजात दिलाने के लिए स्मार्ट सिटी ने 24.10 करोड़ रुपये की लागत से लाकड़ी फाजलपुर में आधुनिक ब्रास फर्नेस सेंटर का निर्माण कराया है।
सेंटर को शुरू करने से पहले मंडलायुक्त के निर्देश पर गठित एक्सपोर्टर और कारीगरों की टीम ने शुक्रवार को सेंटर का निरीक्षण कर कई तकनीकी कमियों और अतिरिक्त सुविधाओं का सुझाव दिया है। नगर निगम मुरादाबाद में मुख्य अभियंता (स्मार्ट सिटी योजना) एके मित्तल ने बताया कि समिति के सुझाव पर कई कमियों को दूर किया जाएगा।
नगर निगम मुरादाबाद में मुख्य अभियंता (स्मार्ट सिटी योजना) एके मित्तल ने बताया कि टीम के द्वारा बताईं गईं कमियों व सुझावों पर अमल कर कमियों को दूर किया जाएगा। अगले महीने से सेंटर को शुरू कर दिया जाएगा। इसका संचालन पीपीपी मोड पर होगा। सेंटर को संचालित करने वाली कम्पनी को यह भवन 4.50 लाख रुपये प्रतिमाह किराये पर दिया गया है। सेंटर में 20 आधुनिक पीएनजी भट्ठियां लगाई गई हैं, जिनमें दस किलो से लेकर तीन क्विंटल तक धातु को तेजी से गलाया जा सकेगा। अगले महीने सेंटर के संचालन शुरू होने से पहले इन्हें पूरा कर दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
