
हरिद्वार, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम क्षेत्र में कारोबार कर रहे पंजीकृत लघु व्यापारियों को कांवड़ मेले के दौरान उनके व्यापार स्थान से हटाए जाने के विरोध में लघु व्यापार एसोसिएशन से जुड़े लघु व्यापारियों ने गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में निगम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया।
संजय चोपड़ा के नेतृत्व में रेडी-पटरी के लघु व्यापारियों ने नगर निगम द्वारा चिह्नित किए गए सभी स्थानों पर कारोबार की अनुमति की मांग को लेकर मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार से मुलाकात की। नगर आयुक्त नंदन कुमार ने आश्वासन दिया कि नगर निगम में पंजीकृत लघु व्यापारियों को व्यवस्थित किए जाने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल कांवड़ मेले के चलते गंगा घाटों, पुलों और कांवड़ पटरी समेत मुख्य मार्गो में यातायात के दृष्टिगत सभी रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को प्रतिबंधित किया गया है।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि चिह्नित सभी लघु व्यापारियों को उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार कांवड़ मेले के दृष्टिगत व्यस्थापित किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर कमल सिंह, मोनू तोमर, नीतीश अग्रवाल, पंडित कमल शर्मा, नंदकिशोर गोस्वामी, नीरज कुमार, वीरेंद्र प्रभात, ओम प्रकाश, जगन सिंह, दारा सिंह, आशू कुमार, चंदन दास, पूनम माखन, कामिनी मिश्रा, सीमा, मंजू, सुमन गुप्ता ,पुष्पा दास, सुमित्रा देवी, इंदिरा देवी, बबली और विद्यावती आदि लघु व्यापारी शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
