
बीकानेर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन ने वित्त मंत्री भारत सरकार सीतारमण से अनुरोध करते हुए साल 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट और संबंधित रिपोर्ट को जमा करवाने की तारीखों को आगे बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है। क्योंकि छोटे एवं लघु उद्योगों के लिए अभी त्योहारों का समय चल रहा है और साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ का प्रकोप भी जारी है जिस कारण छोटे व्यापारी एवं उद्यमी अपनी ऑडिट करवाने में तथा संबंधित रिटर्न को जमा करवाने में असहजता महसूस कर रहे है।
लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रांत के अध्यक्ष बालकिशन परिहार के समक्ष लघु उद्योग भारती बीकानेर महानगर इकाई के अध्यक्ष राजेश गोयल, सचिव राकेश जाजू एवं अन्य इकाई के पदाधिकारीयों ने अपना अनुमोदन रखा। परिहार ने यह अनुमोदन स्वीकार कर आगे राष्ट्रीय संगठन को भेजा जिसे राष्ट्रीय संगठन ने स्वीकार करते हुए इसकी आवाज वित्त मंत्री भारत सरकार के पास पत्र द्वारा पहुंचाई।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
