RAJASTHAN

लघु उद्योग भारती ने गाेद लिए पार्क में किया वृक्षारोपण

लघु उद्योग भारती ने गाेद लिए पार्क में किया वृक्षारोपण

बीकानेर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । लघु उद्योग भारती बीकानेर द्वारा करणी नगर औद्योगिक क्षेत्र में गोद लिए गए पार्क में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में आज करणी नगर औद्योगिक क्षेत्र वन्दे मातरम् और देश भक्ति के संगीत से गूंज उठा। वृक्षारोपण के माैके पर प्रांतीय अध्यक्ष बालकिशन परिहार, सीजीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर भूपेंद्र छिपा, रिको क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेंद्र प्रसाद शर्मा, पॉल्यूशन बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक रामकुमार मीणा, बीकेईएसएल के प्रबंधक तपन सामंता अपने सहयोगियों सहित सीनियर डीजीएम लॉ रूपचंद सोनगरा, सहायक प्रबंधक मोहित, करणी नगर औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष महेश कोठारी, लघु उद्योग भारती संरक्षक सुभाष मित्तल, उमा शंकर माथुर ने अतिथि के रूप में सहभागिता निभाई। अतिथियों द्वारा पार्क में पौधे लगाए गए।

लघु उद्याेग भारती के बीकानेर मुख्य इकाई के अध्यक्ष राजेश गोयल एवं सचिव राकेश जाजू ने सभी का स्वागत किया। करणी नगर इकाई के अध्यक्ष विनोद धानुका एवं उनके सहयोगी, खारा इकाई के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल एवं उनके सहयोगी, बीकानेर महिला इकाई की अध्यक्ष राखी चौरड़िया अपने सहयोगियों तथा बीकानेर मुख्य इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष हर्ष कंसल एवं निवर्तमान सचिव प्रकाश नवहाल, बीकानेर स्वर्णकार इकाई से अनिल सोनी, शोभासर इकाई के अध्यक्ष दामोदर माहेश्वरी एवं प्रेम एवं कुलदीप शेखावत सभी ने वृक्षारोपण में अपना योगदान देकर कार्यक्रम की शोभा बढाई तथा अतिथियों ने पार्क गोद लेने के लघु उद्योग भारती, बीकानेर के प्रयासों की बहुत सराहना की और उनके विभाग से आने वाली किसी भी समस्या के निवारण के लिए सदैव सहयोग करने की घोषणा की।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top