Uttrakhand

चालीस लाख से अधिक कीमत की स्मैक पकड़ं

40 लाख से अधिक कीमत की पुलिस ने पकड़ी स्मैक,

हल्द्वानी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी में त्योहारी सीजन के बीच पुलिस और एसओजी ने 40 लाख से अधिक कीमत की स्मैक पकड़ी है। आज सीओ सिटी नितिन लोहनी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत आज मोती नगर इंटर कॉलेज के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त तस्लीम और रशीद नाम के दो तस्करों के पास से पुलिस और एसओजी ने162.14 ग्राम स्मैक बरामद की है, वही इनके पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए मोटर साइकिल को भी पुलिस ने सीज कर दिया है।

स्मैक को तस्कर बरेली से लेकर हल्द्वानी के कई जगहों पर सप्लाई करने की ओर थे लेकिन पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top