
पूर्वी चंपारण,26 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
जिला के हरैया थाना पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात स्मैक तस्कर रामचंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर रामगढ़वा थाना क्षेत्र के इनरवा गांव का रहने वाला है।
वह करीब एक वर्ष से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी। इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि वह हरैया थाना क्षेत्र में देखा गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई और स्मैक कारोबारी को पकड़ लिया गया।उल्लेखनीय है,कि रामचंद्र यादव भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में नशे का बड़ा कारोबारी माना जाता है। खुले बॉर्डर का लाभ उठाकर वह लंबे समय से स्मैक की तस्करी करता आ रहा था। उस पर हरैया और रामगढ़वा थाना में एनडीपीएस सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस गिरफ्तारी से सीमावर्ती इलाके में नशे के कारोबार पर काफी हद तक अंकुश लगेगा। नशे के कारोबार में संलिप्त छोटे बडे सभी नेटवर्क पर सीधा असर पड़ेगायहां बता दे कि जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर इन दिनों सीमा क्षेत्र में नशे के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे अब तक 200 से अधिक नशे के कारोबारियों को जेल भेजा जा चुका है। वही कई ड्रग्स तस्कर पुलिस की कार्रवाई के डर से क्षेत्र छोड़कर फरार हो गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
