WORLD

स्लोवाकिया ने उठाई रूस के खिलाफ 18वें प्रतिबंध पैकेज पर वोटिंग स्थगित करने की मांग

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फीको

ब्रातिस्लावा/ब्रुसेल्स, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फीको ने मंगलवार को पुष्टि की कि उनकी सरकार रूस के खिलाफ यूरोपीय संघ (ईयू) की ओर से प्रस्तावित 18वें प्रतिबंध पैकेज पर वोटिंग स्थगित करने की मांग कर रही है, क्योंकि इसमें स्लोवाकिया की राष्ट्रीय परिस्थितियों से जुड़ी चिंताओं का समाधान पर्याप्त नहीं है।

फीको ने सोशल मीडिया पर यूरोपीय आयोग अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन का एक पत्र सार्वजनिक करते हुए बताया कि आयोग ने स्लोवाकिया के लिए एक व्यापक कार्य योजना का प्रस्ताव दिया था, जिसमें देश की ऊर्जा जरूरतों और आर्थिक चुनौतियों को ध्यान में रखने की बात कही गई थी। लेकिन फीको ने इसे अपर्याप्त और अस्वीकार्य बताते हुए खारिज कर दिया।

फीको ने रूस से गैस आयात को 2028 तक समाप्त करने के प्रस्ताव को मूर्खतापूर्ण बताते हुए कहा कि उनकी सरकार 2034 तक वर्तमान गैस आपूर्ति अनुबंध को जारी रखने के लिए अपवाद की मांग कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भले ही यह प्रस्ताव प्रतिबंध पैकेज का हिस्सा नहीं है, लेकिन स्लोवाकिया अपने हितों की रक्षा के लिए दोनों मुद्दों को जोड़ रहा है।

यूरोपीय संघ में किसी भी प्रतिबंध पैकेज को पारित करने के लिए सदस्य देशों की सर्वसम्मति आवश्यक होती है, ऐसे में स्लोवाकिया का विरोध निर्णायक बन गया है। फीको ने संकेत दिया है कि वे अतिरिक्त गारंटी के बदले प्रतिबंधों पर सहमति के लिए तैयार हैं, लेकिन वर्तमान प्रस्ताव उनकी राष्ट्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय विदेश मामलों की परिषद में भाग ले रहे स्लोवाक प्रतिनिधि को वोटिंग टालने का निर्देश दिया गया है।

इस पूरे मामले पर यूरोपीय आयोग ने आश्वासन दिया है कि वह स्लोवाकिया की चिंताओं को लेकर गंभीर है और एक संतुलित समाधान की दिशा में काम कर रहा है, लेकिन फीको की बयानबाजी से स्पष्ट है कि फिलहाल कोई सहमति नहीं बन सकी है।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top