Haryana

सिरसा: पेयजल व सीवरेज समस्या पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

पेयजल व सीवरेज समस्या को लेकर नारेबाजी करते लोग।

सिरसा, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । पेयजल व सीवरेज की समस्या को लेकर शुक्रवार को सिरसा शहर की जेजे कॉलोनीवासियों ने जिला प्रशासन के के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जाहिर किया। कॉलोनीवासियों ने बताया कि पिछले तीन महीनों से सीवरेज, बिजली और पेयजल व्यवस्था की बदहाली ने निवासियों का जीना मुहाल कर दिया है।

प्रदर्शनकारियों ने गली में जमा दूषित पानी के बीच खड़े होकर जिला प्रशासन व नगर परिषद के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का शीघ्र स्थायी समाधान नहीं हुआए तो वे सिविल अस्पताल के पास सडक़ जाम करेंगे। भारत जनवादी नौजवान सभा के पूर्व सचिव बबलू नायक, विनोद कुमार, तुफानी, गुरबचन सिंह, हनुमान नायक, करनैल सिंह, सूरज, विक्की, डा. जवाहर, मित्रा कौर, मनकौर, रीना कौर सहित अन्य निवासियों ने बताया कि उनका क्षेत्र वार्ड नंबर 29 और 30 में आता है, लेकिन यहां मूलभूत सुविधाओं का पूरी तरह अभाव है।

उन्होंने बताया कि नायकों वाली गली में पिछले तीन महीनों से सीवरेज मिश्रित पेयजल की आपूर्ति हो रही है, जिसके कारण ब‘चे बीमार पड़ रहे हैं। साथ ही, सीवरेज जाम होने से गली में एक से दो फीट दूषित पानी जमा है, जिससे आवागमन बेहद मुश्किल हो गया है। नागरिकों ने आरोप लगाया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने जिला प्रशासन और सत्ताधारी नेताओं पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया।

विशेष रूप से महिलाओं ने कहा कि चुनाव के समय नेता वोट मांगने के लिए बार-बार चक्कर लगाते हैं, लेकिन चुनाव के बाद उनकी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं देता। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कॉलोनी को स्लम क्षेत्र मानकर उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। कॉलोनी वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि सीवरेज, बिजली और पेयजल की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top