Haryana

हिसार : दयानंद कॉलेज में विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

विजेताओं को सम्मानित करते प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह।

हिसार, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । दयानंद कॉलेज राजनीति विज्ञान व लोक प्रशासन विभाग ने विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता से विद्यार्थियों को बहुत लाभ होता है, जिसका उद्देश्य जागरूकता फैलाना, रचनात्मक और उनके अभिव्यक्ति कौशल को निखारना है। इस उपलक्ष्य में डॉ. अपर्णा मुख्य वक्ता रहीं। डॉ. अर्पणा ने साेमवार काे बताया कि साक्षरता का मतलब केवल पढ़ने लिखने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि डिजिटल रूप से भी हमें सतर्क और सचेत होना चाहिए। डिजिटल स्कैम से बचने के लिए डिजिटल साक्षर होना भी जरूरी है। विद्यार्थियों को स्लोगन लेखन कौशल के माध्यम से उत्साहित किया गया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में डॉ. रेनू राठी तथा डाॅ. वलेरिया सेठी ने जज की भूमिका निभाई तथा विजेता प्रतिभागियों के परिणाम घोषित किए। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर यशिका, द्वितीय स्थान पर जानवी तथा तृतीय स्थान पर मान्या रही। सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रथम पर वंशिका, द्वितीय स्थान पर दीपिका रही। सहायक प्राध्यापक डॉ. रमेश पूनिया, राजीव तुर्किया, दीपक व सपना ने इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top