
मीरजापुर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मड़िहान थाना क्षेत्र के जुड़िया गांव में गुरूवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव की 34 वर्षीय महिला जंगल में जलावनी लकड़ी लेने गई थी, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जुड़िया गांव निवासी रामा की पत्नी डंगरी (34) दोपहर लगभग दो बजे गांव से सटे जंगल में खाना बनाने के लिए लकड़ी बटोरने गई थी। इसी दौरान अचानक तेज बारिश और गरज-चमक शुरू हो गई। भीगने से बचने के लिए डंगरी पास के एक पेड़ के नीचे जाकर खड़ी हो गई। तभी तेज गरज के साथ पेड़ पर बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से वह घटनास्थल पर ही ढेर हो गई। पास में मवेशी चरा रहे चरवाहों ने घटना देख परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और शव को घर ले आए।
इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही मड़िहान थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। अचानक हुई इस घटना से गांव के लोगों में भय और दु:ख का माहौल है। मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
