
हल्द्वानी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी थाना, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में स्कूल बसों पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिसके तहत शुक्रवार को जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों ने पुलिस टीम के साथ सुबह से ही स्कूल बसों की गहन चेकिंग की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने जिले में 340 स्कूल वाहनों को चेक किया। जिनमें 313 फिट एवं 27 वाहनों में निम्न अनियमितताएँ पाई गई, जिनके विरुद्ध कार्यवाही की गई।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
