
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड (डीकेवीआईबी) की शुक्रवार को दिल्ली के उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा की अध्यक्षता बैठक हुई। बैठक में कुटीर उद्योगों के लिए कौशल वृद्धि योजना को मंजूरी देने जैसे कई फैसले किए गए। यह बैठक कश्मीरी गेट स्थित निगम भवन में हुई। सिरसा ने कहा कि हमारे सतत प्रयासों से दिल्ली के कारीगर, बुनकर और हस्तशिल्प उद्योग को नई ऊर्जा और पहचान मिलेगी।
सिरसा ने कहा कि आज तीन साल नौ महीने बाद डीकेवीआईबी की बैठक हुई। बैठक में हस्तशिल्प, ग्रामोद्योग और खादी के समुचित विकास को सुनिश्चित करने के लिए डीकेवीआईबी के एमडी महेश कुमार के साथ-साथ राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) और संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि बैठक में कई बड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिसमें कुटीर उद्योगों के लिए कौशल वृद्धि योजना को मंजूरी दी गई। यह सुनिश्चित किया गया की दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के साथ सहयोग करके डीकेवीआईबी क्नॉट प्लेस में एक बड़ा एम्पोरियम/शॉप खोलेगा, जिससे स्वदेशी को बढ़ावा दिया जाए। इसके साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
———–
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव