HEADLINES

अमृतसर में साठ किलो हेरोइन बरामद, कई राज्यों से नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव जानकारी देते हुए।

चंडीगढ़, 30 जून (Udaipur Kiran) । पंजाब पुलिस ने बीएसएफ तथा राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन के दौरान 60 किलो हेरोइन की खेप बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर से कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को बताया कि पंजाब पुलिस ने राजस्थान पुलिस तथा बीएसएफ के साथ मिलकर अमृतसर कमिश्नरेट क्षेत्र में एक ऑपरेशन चलाया। इस दौरान कुल 60 किलो 302 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इस अंतरराष्ट्रीय रैकेट को पाकिस्तान में बड़ा स्मगलर तनवीर शाह और कनाडा में रहता स्मगलर जोबन कलेर संचालित कर रहा था।

डीजीपी ने बताया कि इस मामले में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करके अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें ड्रग तस्कर, ट्रैफिकर तथा हवाला ऑपरेटर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अभी और कई जगह छापेमारी की जा रही है। इस मामले में कई लोगों के लिप्त होने के सुराग मिले हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top