RAJASTHAN

वर्दीधारी बलों को सलाम का छठा अध्याय गर्व उत्सव शुक्रवार को

वर्दीधारी बलों को सलाम का छठा अध्याय गर्व उत्सव शुक्रवार को

जयपुर, 26 जून (Udaipur Kiran) । देश की सुरक्षा में दिन-रात समर्पित रहने वाले भारतीय सेना, राजस्थान पुलिस, जयपुर पुलिस, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और अन्य सभी वर्दीधारी बलों के वीर जवानों तथा उनके परिवारों के अदम्य साहस और बलिदान को समर्पित प्रतिष्ठित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम गर्व उत्सव 2025 का छठा अध्याय आज राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम का उद्देश्य वर्दीधारी बलों के निःस्वार्थ कार्य, कर्तव्यनिष्ठा, बहादुरी और शहीदों के बलिदानों को सलाम करना है। इस आयोजन का लक्ष्य भारत को अधिक शांतिपूर्ण और अपराध-मुक्त बनाना है। गर्व प्रोजेक्ट्स का मूल उद्देश्य नागरिकों और युवाओं के बीच पुलिस विभाग और अन्य सभी वर्दीधारी बलों के प्रति मैत्रीपूर्ण संबंध और विश्वास स्थापित करना है, ताकि युवा ‘पुलिसमित्र’ और सहयोगी बनने के लिए प्रेरित हों।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, अतिविशिष्ट अतिथि कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिण पश्चिम कमान लेफ्टिनेंट मनजिंदर सिंह, पुलिस महानिदेशक राजस्थान डॉ रविप्रकाश मेहरड़ा, गर्व संरक्षक पूर्व आईएएस डॉ ललित के पंवार, पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ मनोज भट्ट, पूर्व महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल मदन सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि के रूप में जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ, सीआरपीएफ उप महानिरीक्षक सागर, 39 बीएसएफ कमांडेंट बुधशासनधर नेगी, गोविंद गहलोत, आरके ग्रुप जोधपुर बीआर चौहान जोधपुर में उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों से मशहूर कलाकार, मुंबई से अभिनेता और गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। संगीत प्रस्तुतियों में बॉलीवुड सिंगर राजा हसन का साथ बीएसएफ जवान और विजेता, वॉइस ऑफ बीएसएफ सुरिंदर सिंह एवं फोक, सूफी सिंगर हयात खान देंगे।

इसी प्रकार कला प्रदर्शन में विश्व प्रसिद्ध रेत कलाकार नीतीश भारती एवं अमेरिका गॉट टैलेंट 2019 के विजेता अनबीरीबेल ड्रीम टीम के विकास सहित प्रसिद्ध टेलीविजन एक्ट्रेस अंकिता शर्मा और अभिनेता अनुप सोनी अपनी प्रस्तुति देंगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top