
कानपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र स्थित रमईपुर गांव में बुधवार को कच्चे मकान की जर्जर छत ढह जाने से मलबे में दबकर छह वर्षीय मासूम समेत तीन बहनें घायल हो गयीं। बच्चों की चीख पुकार सुनकर परिजन उन्हें बचाने के लिए दौड़े और मलबा हटाकर तीनों को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मासूम पीहू को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।
पीड़ित पिता प्रमोद कुमार किसान हैं। इसके अलावा वह मजदूरी भी करते हैं। घर में पत्नी पूजा तीन बेटियां व दो बेटे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात छह वर्षीय पीहू दो अन्य बहनों प्रांशी व अंकिता के साथ सो रही थी। इसी बीच बुधवार सुबह के समय अचानक कच्चे कमरे की छत भरभरा कर गिर गई। जिससे तीनों बेटियां मलबे में दब गईं। बेटियों की चीख पुकार सुनकर परिजन व आस-पड़ोस के लोग मदद के लिए दौड़े और आनन-फानन में तीनों घायल बहनों को अस्पताल लेकर पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने छह वर्षीय पीहू को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो बहनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस भेज दिया।
बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि छत गिरने से छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
