
मुरादाबाद, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल में दिल्ली-शाहदरा-साहिबाबाद स्टेशनों के बीच पुल के गर्डर बदले जाएंगे। इसके कारण मुरादाबाद से होकर दिल्ली जाने वाली छह ट्रेनों का रूट बदला गया है। 21 से 23 नवंबर के बीच अवध असम एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनें दिल्ली स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि कटिहार से 21 नवंबर को चलने वाली (15707) आम्रपाली एक्सप्रेस साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-दिल्ली सब्जी मंडी के रास्ते चलाई जाएगी। दौराई से 22 नवंबर को चलने वाली (15091) दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस दिल्ली सराय रोहिला-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज साहिबाबाद के रास्ते चलाई जाएगी। लालगढ़ से 22 नवंबर को चलने वाली (15910) अवध असम एक्सप्रेस शकूर बस्ती-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद के रास्ते चलाई जाएगी। काठगोदाम से 22 को चलने वाली (15014) काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-दिल्ली सराय रोहिला के रास्ते चलाई जाएगी। आजमगढ़ से 22 नवंबर को चलाई जाने वाली (12225) आजमगढ़-दिल्ली एक्स. साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-दिल्ली के रास्ते चलाई जाएगी। दिल्ली से 23 नवंबर को चलने वाली (12036) दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद के रास्ते चलाई जाएगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
