-बीकानेर मंडल में आरयूबी निर्माण कार्य से प्रभावित रेल यातायात
रेवाड़ी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । बीकानेर मंडल में सादुलपुर यार्ड और आसलू-दुधवा खारा स्टेशनों के बीच आरयूबी (रेल अंडर ब्रिज) निर्माण कार्य के कारण रेवाड़ी रेलमार्ग पर छह ट्रेनें रद्द और आठ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जांचने की अपील की है।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसपंर्क अधिकारी शशि किरण ने बुधवार को बताया कि रेलवे द्वारा बीकानेर मंडल के सादुलपुर यार्ड में समपार फाटक संख्या ए 142 व आसलू-दुधवा खारा स्टेशनों के मध्य 155ए पर आरयूबी निर्माण कार्य हेतु ब्लॉक किया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
इस दौरान 20 सितम्बर को गाड़ी संख्या 54789, रेवाड़ी-बीकानेर सवारी गाड़ी, गाड़ी संख्या 54790, बीकानेर-रेवाड़ी सवारी गाड़ी रद्द रहेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 54316, हिसार-रेवाड़ी सवारी गाड़ी, गाड़ी संख्या 54315, रेवाड़ी-हिसार सवारी गाड़ी, गाड़ी संख्या 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल रेल सेवा, गाड़ी संख्या 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवाएं रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाओं में गाड़ी संख्या 14824, रेवाडी-जोधपुर रेलसेवा 20 सितंबर को रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग लोहारू-सादुलपुर-चूरू के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लोहारू-सीकर-चूरू होकर संचालित होगी तथा परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा झुंझुनूं, सीकर, फतेहपुर शेखावाटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 22422, जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा 20 सितंबर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग डेगाना-रतनगढ-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग डेगाना-फलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी होकर संचालित होगी तथा परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा फुलेरा, जयपुर, अलवर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाडी संख्या 54309, दिल्ली-हिसार रेलसेवा 20 सितंबर को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-सादुलपुर-हिसार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-भिवानी-हिसार होकर संचालित होगी तथा परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा भिवानी स्टेशन पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 19272, हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस रेलसेवा 20 सितंबर हरिद्वार से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग धुरी-हिसार-डेगाना-मेड़ता रोड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग धुरी-बठिण्डा-सूरतगढ़-बीकानेर-मेड़ता रोड होकर संचालित होगी तथा परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा बठिण्डा, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, लालगढ़, बीकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 12323, हावडा-बाडमेर रेलसेवा 19 सितंबर को हावड़ा से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-लोहारू-चूरू-रतनगढ़-डेगाना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी सीकर-फुलेरा-डेगाना होकर संचालित होगी तथा परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 20403, प्रयागराज-लालगढ रेलसेवा 19 सितंबर को प्रयागराज से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग सीकर-लोहारू-चूरू के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीकर-चूरू होकर संचालित होगी तथा परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा फतेहपुर शेखावाटी स्टेशन पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 07717, तिरूपति-हिसार स्पेश्ल रेलसेवा 17 सितंबर को तिरूपति से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग रींगस-सीकर-लोहारू-सादुलपुर-हिसार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रींगस-रेवाडी-भिवानी होकर संचालित होगी तथा परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नीमकाथाना, नारनौल, रेवाडी, भिवानी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04717, हिसार- तिरूपति स्पेशल रेलसेवा 20 सितंबर को हिसार से प्रस्थान करेगी,वह अपने निर्धारित मार्ग सादुलपुर-लोहारू-सीकर-रींगस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भिवानी-रेवाड़ी-रींगस होकर संचालित होगी तथा परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा भिवानी, रेवाड़ी, नारनौल, नीमकाथाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
