Jharkhand

छह हजार सीएफटी अवैध बालू जब्त प्राथमिकी दर्ज

जप्त बालू

लोहरदगा, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) ।जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र में कलेहपाट नंदगांव पथ किनारे वीकेएस कंपनी की ओर से अवैध बालू भंडारण की जानकारी ग्रामीणों ने सीओ को दिया था। इसपर अंचलाधिकारी पंकज कुमार भगत, राजस्व कर्मचारी विशाल कुमार और अंचल अमीन ने मामले की जांच करने पहुंचे तो वीकेएस कंपनी ने अवैध बालू का भंडारण किया हुआ था। बालू का भंडारण से संबंधित कागजात की मांग करने पर वीकेएस कंपनी या कंपनी के कार्यकर्ताओं ने कोई कागजात या चलान प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके पंकज कुमार भगत अंचलाधिकारी सेन्हा ने अवैध बालू को जब्त कर सेन्हा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। सीओ भगत ने सेन्हा थाना में लिखित आवेदन देकर कहा गया है कि वीकेएस कंपनी के प्रोपराइटर विजय कुमार साहू की ओर से अवैध रूप से छह हजार घन फिट अवैध बालू का भंडारण किया गया है, जिसे अंचलाधिकारी और पुलिस प्रशासन ने बालू माफियाओं के विरुद्ध बड़ी करवाई करते हुए बालू को जब्‍त कर ग्रामीण चौकीदार की निगरानी में सुरक्षित रख गया है। वहीं अंचलाधिकारी के आवेदन को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अग्रतर कारवाई में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top