RAJASTHAN

छह पुलिसकर्मी कांस्टेबल ऑफ दी मंथ के अवार्ड से सम्मानित

उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले छह पुलिसकर्मी  कांस्टेबल ऑफ दी मंथ के अवार्ड से सम्मानित

जयपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने शुक्रवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत, लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले छह पुलिसकर्मियों को कांस्टेबल ऑफ दी मंथ’ के अवार्ड से सम्मानित किया ।

अगस्त माह 2025 का कांस्टेबल ऑफ दी मंथ पुरस्कार के लिए जिला पूर्व से चिन्हित कांस्टेबल सुभाष चन्द ने पुलिस थाना गांधीनगर क्षेत्र में हुई सागर सिंह का अपहरण व लूट वारदात का पर्दाफाश कर वारदात में शामिल तीनों आरोपितों को गिरफ्तार करवाने में अहम भूमिका निभायी।

जिला पश्चिम के कांस्टेबल मुकेश कुमार पुलिस थाना करणी विहार ने मालखाना निस्तारण अभियान के दौरान जप्तशुदा एवं आबकारी अधिनियम मे जप्त माल, एनडीपीएस प्रकरणों मे जब्त माल का निस्तारण कराने एवं पेंटिंग मालखाना मदों का निस्तारण करवाने का सराहनीय कार्य किया है।

जिला उत्तर के कांस्टेबल मनोज कुमार पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर ने जैन मंदिर में चोरी करने वाले व भैंस चोरी करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार किया। साथ ही नाबालिग बच्चों को दस्तयाब करने व दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में विशेष भूमिका निभायी।

जिला दक्षिण के कांस्टेबल राघवेंद्र पुलिस थाना अशोकनगर ने सेन्ट्रल पार्क में अज्ञात चोरों द्वारा एक बुजुर्ग महिला को बेहोश कर उसकी सोने की अंगूठी चोरी करने की वारदात में आसूचना संकलित कर आरोपित को दस्तयाब कराया।

कांस्टेबल रोहिताश यातायात शाखा उत्तर ने ड्यूटी जाते समय एक स्कूटी सवार महिला को अज्ञात वाहन चालक द्वारा टक्कर मारकर फरार होने पर कांस्टेबल ने अपनी कार रोककर घायल महिला व दो बच्चों को कार से अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया तथा महिला के परिजनों को सूचना देकर बच्चों के परिजनों को सुपुर्द करने का उल्लेखनीय कार्य किया है।

महिला कांस्टेबल सरोज महिला पुलिस नियंत्रण कक्ष जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने महिला गरिमा हेल्पलाइन नंबर 1090 पर राजस्थान के समस्त जिलों से महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं से संबंधित शिकायतें प्राप्त होने पर तत्काल संबंधित पुलिस थाना, जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष पर भिजवा कर अनुसंधान अधिकारी व पीड़िता से सम्पर्क व समन्वय स्थापित कर त्वरित निस्तारण करवाया। वर्ष 2025 माह अगस्त तक महिला गरिमा हेल्पलाइन नंबर 1090 पर प्राप्त 3341 शिकायतों में से 2948 शिकायतों का निस्तारण करवाया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top