RAJASTHAN

उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले के छह पुलिसकर्मी कांस्टेबल ऑफ दी मंथ अवार्ड से सम्मानित

उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले के छह पुलिसकर्मी कांस्टेबल ऑफ दी मंथ अवार्ड से सम्मानित

जयपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने शुक्रवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट सराहनीय मेहनत लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले छह पुलिसकर्मियों को कांस्टेबल ऑफ दी मंथ के अवार्ड से सम्मानित किया।

जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया कि पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास अपराधियों में भय की भावना जनता में साकार हो। इसके लिए जयपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल ऑफ दी मंथ पुरस्कार से पुलिसकर्मियों के मनोबल में बढ़ोतरी के साथ-साथ पुलिसकर्मी बेहतर व सराहनीय कार्य करने के प्रेरित होंगे।

अक्टूबर माह 2005 का कांस्टेबल ऑफ दी मंथ पुरस्कार के लिए जिला पूर्व से चिन्हित कांस्टेबल सियाराम पुलिस थाना जवाहर नगर ने सांयकालीन गश्त के दौरान सड़क किनारे बेहोश पड़े अज्ञात व्यक्ति को तुरन्त ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचा कर उपचार दिलवाया । जिससे व्यक्ति की जान बच सकी। कांस्टेबल ने उत्कृष्ट मानवता के लिए सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य किया।

जिला पश्चिम की महिला कांस्टेबल सरिता पुलिस थाना सिन्धी कैम्प ने साइबर क्राइम से संबंधित परिवादों का निस्तारण करवा कर गुमशुदा 14 मोबाइल को ट्रेस कर पीड़ितों को लौटाने का सराहनीय कार्य किया।

जिला उत्तर के कांस्टेबल महिला ने पुलिस थाना विद्याधर नगर के प्रकरण में अज्ञात मृतक की पहचान कर एवं वारिसान की तलाश कर उक्त वारदात को अंजाम देने वाले वाले आरोपितों का चिन्हित कर आरोपित नवीन कुमार डंगोरिया व अजय स्वामी को गिरफ्तार करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा अन्य प्रकरण में आरोपित शाहिद कुरैशी उर्फ शान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे चोरी की 7 मोटरसाइकिल बरामद करवायी।

जिला दक्षिण के कांस्टेबल जगदीश ने पुलिस थाना चाकसू के दो प्रकरणों में आरोपितों को दस्तयाब कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

कांस्टेबल मोहनलाल यातायात प्रशासन जयपुर ने इंटरसेप्टर पर तैनात रहकर तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी एवं यातायात नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्रवाई करवाया गया जो सराहनीय कार्य किया। कांस्टेबल जितेन्द्र कार्यरत अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (चोरी एवं नकबजनी) पुलिस आयुक्तालय जयपुर ने आयुक्तालय क्षेत्र में होने वाले पेपर्स बैग स्नैपिंग, लूट, वाहन चोरी एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की घटनाओं की क्यूएसटी रिकॉर्ड संधारण करना व दर्ज होने वाले संपत्ति संबंधी अपराधों के प्रकरणों को ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करने एवं हॉट स्पॉट चिन्हित कर अपराधों की रोकथाम के लिए समस्त थानाधिकारी को निर्देशित करने के लिए पत्राचार करने का कार्य कड़ी मेहनत व लगन से किया है।

—————

(Udaipur Kiran)