RAJASTHAN

धोरीमन्ना में स्कॉर्पियो पलटने से आग लगी, कांच तोड़कर बचाई छह लोगों की जान

जलता वाहन।

बाड़मेर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेशनल हाईवे-68 पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक स्कॉर्पियो गाड़ी अचानक पलट गई और उसमें भीषण आग लग गई, लेकिन समय रहते स्थानीय लोगों की सतर्कता और बहादुरी ने उसमें सवार महिलाओं और बच्चों की जान बचा ली।

हादसा धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के कातरला गांव के पास गणपति पेट्रोल पंप के पास हुआ।

धोरीमन्ना थानाधिकारी बगडूराम ने बताया कि स्कॉर्पियो सांचौर के रणोदर गांव से धोरीमन्ना की ओर सामाजिक कार्यक्रम में जा रही थी। वाहन में चार महिलाएं, एक युवती और एक बच्चा सवार थे। स्कॉर्पियो को एक युवती चला रही थी।

जब वाहन सुदाबेरी के पास पहुंचा तो सामने अचानक एक बाइक आ गई। उसे बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पलट गई और उसमें आग लग गई। गाड़ी पलटते ही उसमें आग लग गई थी, लेकिन आग पीछे की तरफ थी। इस बीच स्थानीय लोगों ने तेजी दिखाते हुए कांच तोड़े और दरवाजे खोलकर सभी सवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उसमें सांवरी (40), देवी (20), आंसी (40), उर्मिला (23), संगीता (27) और एक छह वर्षीय बालक श्रीराम सवार था।

बाइक पर खारवी निवासी सुरेश (26) और उनकी मां सुठी (55) सवार थे, जो हादसे में घायल हो गए।

धमाके जैसी आवाज सुनकर पास के ग्रामीण प्रकाश, राजेश और अन्य लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने जान की परवाह किए बिना जलती हुई गाड़ी के कांच तोड़कर सभी छह लोगों को बाहर निकाला। कुछ ही मिनटों में गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई, लेकिन सभी सवार सुरक्षित बाहर आ चुके थे।

धोरीमन्ना थानाधिकारी बगडूराम ने बताया कि स्कॉर्पियो पलटने के बाद उसमें आग लग गई थी। उसमें सवार सभी लोगों को हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार दिया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top