Maharashtra

वसई में इमारत का हिस्सा गिरने से छह लोगों की मौत, आठ घायल

मुंबई, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई इलाके में मंगलवार देर रात एक आवासीय इमारत का एक हिस्सा गिरने से छह लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। इस घटना में घायल पांच लोगों का इलाज वसई और विरार के नजदीकी अस्पतालों में हो रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया है।

पालघर के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि वसई में रमाबाई नामक चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा बगल की खाली जगह पर बनी चाल पर गिरने से छह लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतकों की पहचान आरोही ओमकार जोविल (24), उनकी एक वर्षीय बेटी उत्कर्षा जोविल, लक्ष्मण किस्कू सिंह (26), दिनेश प्रकाश सपकाल (43), सुप्रिया निवालकर (38) और अर्नव निवालकर (11) के रूप में हुई है। इस घटना में घायलों का इलाज वसई और विरार के निजी अस्पतालों में चल रहा है। कदम ने कहा कि एहतियात के तौर पर आस-पास की इमारतों के निवासियों को निकाल लिया गया है और ढहने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top