Madhya Pradesh

आगरमालवा: राष्ट्रीय राजमार्ग 552 पर सड़क हादसा, छह लोग घायल

आगरमालवा, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 552 जी पर आगरमालवा जिले में सोमवार दोपहर ग्राम साल्याखेड़ी के पास हुए एक सड़क हादस में छह लोग घायल हो गये जिसमें से एक की हालत गंभीर है। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सोयतकलां के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया तथा इसके बाद ईलाज के लिए आगरमालवा जिला चिकित्सालय भेजा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार बेटमा निवासी लोग धार्मिक यात्रा पर इसी दौरान ग्राम साल्याखेड़ी के समीप एक ट्रेक्टर और कार में जोरदार टक्‍कर हो गई जिसमें ट्रेक्टर दो भागों में बंट गया। इस हादसे में अंतिम, गुड्डीबाई, यशवन्त, पूजा, कृष्णा तथा देवराज घायल हो गये जिसमें से अंतिम पिता अशोक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची सोयतकलां पुलिस द्वारा ट्रेक्टर चालक को हिरासत में लिया है तथा पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा

Most Popular

To Top