
पूर्वी चंपारण,31 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के सरहरी चौक के समीप भूमि विवाद ने उग्र रूप ले लिया, जब दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों ओर से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, उत्तरी सुगांव पंचायत के लमौनिया निवासी अमीर भगत और सरहरी निवासी जगदीश भगत एक ही जमीन पर अपना-अपना दावा कर रहे हैं।
दोनों पक्ष जमीन के कागजात अपने पक्ष में होने की बात कह रहे हैं। मंगलवार की रात जगदीश भगत के परिजनों द्वारा विवादित जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया गया, जिसकी जानकारी गुरूवार की सुबह अमीर भगत के पक्ष को मिली। इसके बाद दोनों पक्ष मौके पर पहुंचे और देखते ही देखते कहा सुनी मारपीट में बदल गई। लाठी-डंडों से हुई इस झड़प में छह लोग घायल हो गए।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और एम्बुलेंस मंगवाई। पुलिस ने तत्काल पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, और आवेदन मिलने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
