गोपेश्वर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के नंदानगर के बांजबगड़ निवासी मनोज सिंह बिष्ट की मौत के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि नंदानगर विकास खंड के बांजबगड़ गांव निवासी मनोज 29 जून को गोविंदघाट-हेमकुंड साहिब के घांघरिया से लापता हो गया था। 14 दिन बाद पुलिस को उसका शव घांघरिया के जंगलों में एक पेड़ पर लटका मिला था। इस पर आक्रोशित क्षेत्रीय जनता ने सोमवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में एक जुलूस प्रदर्शन के साथ ही जिला अस्पताल के गेट पर जाम लगा दिया था। इसके बाद पुलिस ने मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की ओर से मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में देवेंद्र सिंह चौहान, उसकी पत्नी पुष्पा देवी, बेटा संदेश चौहान, योगी, अधिकारी, प्रकाश शामिल है। पुलिस अधीक्षक चमोली ने कहा कि परिजनों की ओर से नामजद की गई रिपोर्ट के आधार पर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। निष्पक्ष जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी तरह से सच्चाई को दबने नहीं दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
