Uttrakhand

शराब पीकर उपद्रव मचाने वाले छह लोग गिरफ्तार

बड़कोट पुलिस ने शराब पीकर उपद्रव मचाने वालों को गिरफ्तार करते हुए

उत्तरकाशी, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गत देर रात्रि को नगरपालिका बड़कोट दीपावाली पर्व के दौरान सार्वजनिक स्थल क्षेत्र में शराब पीकर उपद्रव मचाने वाले 6 व्यक्तियों को महंगा पड़ गया। सड़कों पुलिस ने उपद्रवियों को गिरफ्तार कर 81 पुलिस एक्ट में चालान कर दिया है।

बता दें कि थानाध्यक्ष बडकोट दीपक कठैत के नेतृत्व में बडकोट पुलिस टीम

दीपावली के पर्व को प्यार, प्रेम, उत्साह व आपसी भाईचारे के साथ मनाएं, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की थी। पुलिस टीमें लगातार गश्त,निगरानी कर रही थी। सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर हुडदंग मचाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी बावजूद इसके कुछ लोग द्वारा उपद्रव मचाया गया है जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर चालन काट दिया है।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top