
भागलपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बिहार में भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय के हवाले से गुरुवार को बताया गया कि साइबर थाना पुलिस ने नकली सर्टिफिकेट बनाने वाला कैफे का भंडाफोड़ करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
भागलपुर साइबर थाना की पुलिस को सूचना मिली कि घंटाघर चौक स्थित एक कॉम्प्लेक्स के सोनू साइबर कैफे में कंप्यूटर के माध्यम से जाली प्रमाणपत्र बनाए जा रहे हैं। इस पर थाना में सनहा दर्ज कर एक पुलिस पदाधिकारी को सादे लिबास में जांच के लिए भेजा गया। जांच के दौरान पदाधिकारी ने आम नागरिक बनकर सर्टिफिकेट बनाने का अनुरोध किया, जिस पर कैफे संचालक ने तुरंत जाली प्रमाणपत्र तैयार कर दिया तथा 500 रुपये शुल्क लिया।
इससे स्पष्ट हुआ कि उक्त कैफे में हेरफेर कर जाली प्रमाणपत्र तैयार किया जा रहा है। आगे कार्रवाई के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक के निगरानी में तथा पुलिस उपाधीक्षक, साइबर सह थानाध्यक्ष, भागलपुर के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें साइबर थाना के पदाधिकारी और सशस्त्र बल शामिल थे।
इस दौरान वीडियो ग्राफी के साथ विधिवत छापेमारी एवं तलाशी की गई, जहां आरोपी के पास से विभिन्न विद्यालयों एवं बोर्ड की भारी मात्रा में जाली सर्टिफिकेट तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए। इस आरोप में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में भागलपुर साइबर थाना में कांड दर्ज किया गया।
गिरफ्तार लोगों में मो शाहनवाज उर्फ सोनू, मो अकरम, मनोहर मंडल, मो अमरुद्दीन, मो अमन अफरोज, और मो आफरीद शामिल है। इस दौरान विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों का सर्टिफिकेट 29, विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों का मोहर 15, सीपीयू 6, लैपटॉप 3, मॉनिटर 7 और नगद 40700 रूपये बरामद किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
