मुंबई, 25 सितंबर, (Udaipur Kiran News) । पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा विशेष तौर पर त्योहारी सीज़न के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से 06 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्तारित किया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 09061 बांद्रा टर्मिनस – बरौनी स्पेशल को 24 नवंबर, 2025 तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09062 बरौनी – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल को 27 नवंबर, 2025 तक विस्तारित किया गया है। ट्रेन संख्या 09033 उधना – बरौनी स्पेशल को 25 नवंबर, 2025 तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09034 बरौनी – उधना स्पेशल को 27 नवंबर, 2025 तक विस्तारित किया गया है। ट्रेन संख्या 09041 उधना – बलिया स्पेशल को 27 नवंबर, 2025 तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09042 बलिया – उधना स्पेशल को 28 नवंबर, 2025 तक विस्तारित किया गया है। ट्रेन संख्या 09067 उधना – जयनगर स्पेशल को 23 नवंबर, 2025 तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09068 जयनगर – उधना स्पेशल को 24 नवंबर, 2025 तक विस्तारित किया गया है। ट्रेन संख्या 09069 उधना – समस्तीपुर स्पेशल को 23 नवंबर, 2025 तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09070 समस्तीपुर – उधना स्पेशल को 25 नवंबर, 2025 तक विस्तारित किया गया है। ट्रेन संख्या 09437 गांधीधाम – सियालदह स्पेशल को 12 नवंबर, 2025 तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09438 सियालदह – गांधीधाम स्पेशल को 15 नवंबर, 2025 तक विस्तारित किया गया है। ट्रेन संख्या 09061, 09033, 09041, 09067, 09069 एवं 09437 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 26 सितम्बर, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
(Udaipur Kiran) / कुमार
