
जयपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । आदर्श नगर थाना इलाके में परिचित की शादी में शामिल होकर शुक्रवार देर रात कार से लौट रहे दोस्तों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि तीन बाइकों पर छह बदमाश आए थे और उन पर फायरिंग कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग में घायल दोनों दोस्तों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इधर पुलिस ने दोनों के पर्चा बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश में जुटी है। वहीं इस घटना के बाद आस—पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई।
थानाधिकारी मनीष गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार देर रात फायरिंग की वारदात में घाटगेट स्थित अंकुर सिनेमा के पास हुई थी। जहां ट्रांसपोर्ट नगर निवासी मोहम्मद शाहिद उर्फ धाबा और खोह नागोरियान निवासी आफताब गोली मारी गई थी। इस फायरिंग में घायल मोहम्मद शाहिद और आफताब अपने तीन दोस्तों के साथ कार से आगरा रोड पर एक परिचित की शादी में गए थे और शादी में शामिल होकर पांचों दोस्त कार से वापस लौट रहे थे। इस दौरान शुक्रवार देर ग्यारह बजे घाटगेट स्थित अंकुर सिनेमा के पास कार रोक कर पांचों दोस्त आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान तीन बाइक पर आए छह बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए। इस फायरिंग में मोहम्मद शाहिद के जांघ में और आफताब के कंधे में गोली लगी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दोनों दोस्तों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं अन्य तीन दोस्त कार छोड़कर भाग निकले। इधर पुलिस ने घायलों के पर्चा बयान पर मामला दर्ज किया। पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया कि आपसी रंजिश के चलते फायरिंग की गई है। वहीं मामले की गहनता से जांच की जा रही है और हमलावरों की पहचान के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। इसके अलावा पुलिस की एक टीम अस्पताल में भर्ती कराए गए दोनों घायल आफताब और शाहिद के खिलाफ भी आपराधिक रिकॉर्ड तलाश रहे हैं। ताकि पता चल सके कि हमलावर कौन थे और फायरिंग की वजह क्या थी। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
—————
(Udaipur Kiran)