Bihar

कटिहार में जुआ गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त

कटिहार, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला के कोढ़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए जुआ गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गैंग के पास से 8,150 रुपये, 1 ताश की गड्डी, 142 पीस ताश और 7 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों में मनिष कुमार (22 वर्ष) पिता पवन कुमार गुप्ता निवासी कोढ़ा अस्पताल, विक्की कुमार (19 वर्ष) पिता लक्ष्मण चैरसिया निवासी कोढ़ा वार्ड नं0-10, राहुल कुमार गुप्ता (34 वर्ष) पिता सुबोध प्रसाद गुप्ता निवासी कोढ़ा वार्ड नं0-11, मो. मनीर आलम (41 वर्ष) पिता स्व. हजरत अली निवासी बौरा, चोरो थाना कोढ़ा जिला कटिहार, राजू कुमार (22 वर्ष) पिता पवन पोद्दार निवासी सेलापुर वार्ड न0-09, थाना परवत्ता, जिला खगड़िया और रिती सहनी (37 वर्ष) पिता बुनी सहनी निवासी अंटोर थाना बेहरा जिला दरभंगा शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोढ़ा पेट्राल पम्प के सामने गोदाम में छापामारी की गई थी। उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top