
हरिद्वार, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । सीआईयू रूड़की व पुलिस की संयुक्त टीम ने हरिद्वार यूनिवर्सिटी के पास बाजुहेड़ी क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस
ने इनके पास से 129 ग्राम स्मैक जब्त की है। पुलिस ने इसकी कीमत लगभग छह लाख रुपये बताई है।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने मंगलवार को बताया कि पुलिस नशामुक्त देवभूमि अभियान के लगातार कार्यवाही कर रही है। थाना पिरान कलियर पुलिस ने उर्स मेले के दृष्टिगत विशेष छापेमारी अभियान चलाया। पिरान कलियर पुलिस एवं सीआईयू रूड़की की संयुक्त टीम ने हरिद्वार यूनिवर्सिटी के पास बाजुहेड़ी क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 129 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत लगभग छह लाख रुपये है, बरामद की है। उन्हाेंने बताया कि दाेनाें आरोपित बरेली से स्मैक लाकर यहां बेचने की फिराक में थे। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपितों के नाम पते इमरान पुत्र बन्ने खां निवासी ग्राम मेवा सरपापुर, थाना फरीदपुर, जिला बरेली (उ.प्र.) और तस्लीम खान पुत्र याकूब खान निवासी ग्राम कोहनी, थाना बुत्ता, जिला बरेली (उ.प्र.) के रूप में हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
