HEADLINES

बीरभूम में खदान धंसने से छह मजदूरों की मौत, पांच गंभीर

घटनास्थल

बीरभूम, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में शुक्रवार को पत्थर के खदान में अचानक धंसान होने से कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए। इस दुर्घटना में अब तक पांच मजदूरों की मौत हो चुकी है जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत रामपुरहाट गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। उसे बाद में बर्दवान मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय 10 से 12 मजदूर खदान में पत्थर निकालने का काम कर रहे थे, तभी अचानक खदान का एक हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। मजदूरों को बचने का कोई मौका नहीं मिला और वे पत्थरों के नीचे दब गए। घटना की सूचना पाकर आसपास की खदानों के मजदूर और पुलिस मौके पर पहुंचे तथा तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। पांच मजदूरों के शव बाहर निकाले गए और घायल मजदूरों को अस्पताल भेजा गया।

जिले के पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने बताया कि पूरी घटना की जांच की जा रही है और फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दुर्घटना कैसे हुई। एसपी के अनुसार, अभी तक पांच लोगों की मौत की आधिकारिक जानकारी सामने आई है। हालांकि, मौके पर मौजूद वाहन चालकों का दावा है कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हुई है।

हादसे की भयावहता को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

पुलिस और लोगों की मदद से राहत कार्य जारी है। मलबा हटाकर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं कोई और मजदूर पत्थरों के नीचे दबा तो नहीं है। इस हादसे से इलाके में मातम का माहौल है और लोगों में खदान की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता देखी जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top