नूंह, 30 जून (Udaipur Kiran) । तेज बारिश के कारण रविवार रात नूंह जिला के गांव गोलपुर में एक मकान ढह गया। मकान के मलबे में घर के मालिक अब्दुल का पूरा परिवार दब गया। इस हादसे एक 13 वर्षीय बच्ची अनीसा की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार बारिश से मकान ढहने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के साथ मिलकर मलबे को हटाया और लोगों को बाहर निकाला। मलबे के नीचे दबकर 24 वर्षीय अमीना, तारीफ, 11 वर्षीय रिहान, 5 वर्षीय जाहिस्ता अबरार और 3 वर्षीय साहिर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं हालत गंभीर होने के कारण अबरार, साहिर और अमीना को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। पुलिस ने अनीसा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
अ
(Udaipur Kiran)
