HEADLINES

(लीड) दिल्ली के वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत गिरने से छह की मौत, आठ घायल

नई दिल्ली, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले के वेलकम इलाके की जनता मजदूर कॉलोनी में शनिवार सुबह करीब 7:04 बजे चार मंजिला पुरानी इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। मौके पर अब भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मतलूब (50), उनकी पत्नी राबिया (46), बेटे जावेद (23) एवं अब्दुल्ला (15), आजम की पत्नी जुबिया (27) और उनकी दो वर्षीय बेटी फौज़िया के रूप में हुई है। घायलों में परवेज़ (32), नावेद (19), सिज़ा (21), दीपा (56), गोविंद (60), रवि कश्यप (27), ज्योति (27) और 14 महीने का बच्चा अहमद शामिल हैं।

घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन की सात गाड़ियां, पुलिस, सिविल डिफेंस, निगम और आपदा प्रबंधन की टीम को संकरी गलियों के कारण राहत एवं बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जेसीबी मशीनों की सहायता से मलबा हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि 15 साल पुराना यह मकान लगभग 35 गज में बना था, जिसमें दो परिवार रहते थे। इमारत काफी जर्जर हो चुकी थी और बगैर किसी मरम्मत या सुरक्षा जांच के उसमें लोग रह रहे थे। हादसे के वक्त इमारत में तीन महिलाएं और तीन बच्चे भी मौजूद थे।

पड़ोसियों ने बताया कि सुबह अचानक तेज धमाके जैसी आवाज हुई। बाहर भागे तो देखा पूरा मकान धराशायी हो गया था। लोग मलबे में दबे हुए थे। मोहल्ले के लोगों ने तुरंत खुद से बचाव शुरू किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। मंत्री मिश्रा ने मौके पर कहा, “संकरी गली के कारण हाथों से मलबा हटाना पड़ रहा है। मुस्तफाबाद के बाद अब सीलमपुर, ये एक पैटर्न बन रहा है। 10 साल के भ्रष्टाचार का नतीजा है ये हादसा।” उन्होंने जांच और कड़ी कार्रवाई की बात भी कही।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने भी घटना पर दुख जताया और एनडीआरएफ के राहत कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गली की चौड़ाई महज दो-तीन फुट है, जिससे बचाव कार्य में परेशानी हो रही है। चार लोगों को रेस्क्यू किया गया है। दो लोगों की मौत हो चुकी है।

मुख्यमंत्री ने जिला मजिस्ट्रेट को जांच के आदेश दिए हैं और विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इमारत गिरने के कारणों की जांच के साथ यह भी देखा जाएगा कि क्या अवैध निर्माण या अनदेखी इसके पीछे जिम्मेदार है।

————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top