
हमीरपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को राठ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए छह आरोपितों को रंगे हाथ दबोचा। पुलिस ने 56 हजार से अधिक नकदी बरामद की है।
गिरफ्तार जुआरियों की पहचान इमरान पुत्र खलील, सोहेल पुत्र मोहम्मद मुईन, नईम पुत्र बसीम, सारिफ मुहम्मद पुत्र छुट्टन खान, आसिफ पुत्र नईम और चाँद बाबू पुत्र नवी वक्श के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान मौके से 53,550 रुपये माल फड़, जामा तलाशी में 3,400 रुपये नकद तथा 52 अदद ताश के पत्ते बरामद किए। थाना प्रभारी ने बताया कि जुआ खेलते हुए पकड़े गए सभी आरोपितों के खिलाफ थाना राठ में धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से कस्बे में हड़कंप मच गया और लोगों ने अभियान की सराहना की। कोतवाल रामआसरे सरोज ने बताया कि सरेआम जुआ खेलने वाले सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
