श्रीनगर, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर सरकार ने जम्मू-कश्मीर अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी (राजपत्रित) सेवा में छह उप निदेशकों को संयुक्त निदेशक के रूप में पदोन्नत करने का आदेश दिया है।
योजना विकास एवं निगरानी विभाग द्वारा जारी सरकारी आदेश के अनुसार 27 जून 2025 को जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग की विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिश के बाद वेतन स्तर-12 (78800-209200) में पदोन्नति स्वीकृत की गई है।
पदोन्नत अधिकारी अंकिता शर्मा, आशिक हुसैन खांडे, प्रियंका दर्शिनी परिहार, अखिल ठाकुर, उमेश बारू, शिवाली हैं। आदेश में कहा गया है कि पदोन्नत अधिकारी अपनी वर्तमान तैनाती स्थल पर काम करना जारी रखेंगे और उनकी नई तैनाती अलग से जारी की जाएगी।
हालांकि पदोन्नति किसी सक्षम न्यायालय के समक्ष लंबित रिट याचिकाओं यदि कोई हो के परिणाम के अधीन है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
