RAJASTHAN

आर्मी जवानों के लिए छह दिवसीय योग सत्र शुरू

jodhpur

जोधपुर, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । 59 रेजिमेंट आर्मी शिकारगढ़ में जवानों व उनके परिजनों के लिए विशेष योग सत्र का आयोजन किया जा रहा है। यह योग सत्र आज शुरू हुआ जो नौ अगस्त तक चलेगा। यह आयोजन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा से आरंभ किया गया है।

इस सत्र के माध्यम से सेना के जवानों को योग, प्राणायाम एवं ध्यान के अभ्यास करवाए जाएंगे जिससे शारीरिक और मानसिक रूप से उन्हें स्वस्थ रखने में लाभदायक सिद्ध होंगे। यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ नेचरोपैथी एंड यौगिक साइंसेस के प्राचार्य डॉ. चंद्रभान शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की योग टीम द्वारा सेना के परिवारजनों के लिए भी लघु अवधि के योग सत्र का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ 59 एफडब्लूओ की चेयरपर्सन शिखा सिंह द्वारा आज किया गया।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल सैनिकों और उनके परिवारों के लिए अत्यंत लाभकारी एवं प्रेरणादायक है। सत्र का संचालन डॉ. अजीत सिंह चारण तथा छात्र-छात्राएं श्रीजन शर्मा, हर्षिता शर्मा और लक्षिता शर्मा द्वारा किया गया। सभी ने मिलकर प्रतिभागियों को सरल एवं प्रभावशाली ढंग से योगाभ्यास करवाया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top