
बोकारो, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । चन्द्रपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह अपराधियों को हथियार, कार और चोरी के ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में मुकेश यादव, शंकर कुमार दास, दिलीप कुमार महतो, उमेश दास, राजेश करमाली और प्रमोद साव शामिल है। इनके पास से एक रिवॉल्वर, एक जिंदा गोली, एक धारदार हथियार, तीन मोबाइल, एक कार और चोरी का ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक हरविंद सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि 17 सितंबर की शाम गुप्त सूचना के आधार पर न्यू पिपराडीह मिलन चौक के पास वाहनों की जांच की गई। इस दौरान एक मारुति सुजुकी कार में सवार दो युवकों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान मुकेश यादव और शंकर कुमार दास के रूप में हुई। तलाशी में इनके पास से हथियार और मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने चन्द्रपुरा रेलवे स्टेशन क्षेत्र में लूट की योजना की बात स्वीकार की।
शंकर दास के निशानदेही पर चार अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चारों आरोपितों ने 22 जुलाई को मदनपुर गांव से एक ट्रैक्टर (संख्या जेएच 11 ई 8451) चोरी कर हजारीबाग जिले के औरिया गांव में कबाड़ी प्रमोद साव को बेचने की बात कबूल की। छापेमारी में चोरी का ट्रैक्टर ट्रॉली सहित बरामद कर लिया ।
एसपी ने बताया कि सभी आरोपितों के खिलाफ चन्द्रपुरा थाना (कांड संख्या 68/2025) दर्ज किया गया है। इनमें से कई पर पहले से लूट, डकैती, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। छापेमारी टीम का नेतृत्व डीएसपी नवल किशोर सिंह ने किया।
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
