Jharkhand

बोकारो ज्वेलरी लूटकांड का खुलासा, छह अपराधी गिरफ्तार

Photo

बोकारो, 26 जून (Udaipur Kiran) । बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र स्थित आस्था ज्वेलर्स में 23 जून की शाम करीब छह बजे हुई डेढ़ करोड़ रुपये के जेवरात की लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए छह अपराधियाें काे गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने पटना एसटीएफ के सहयोग से इस मामले का खुलासा करते हुए छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपिताें में रोशन सिंह, राहुल पटेल, नितेश कुमार, प्रिंस कुमार, आदित्य राज और मुसाफिर हवारी शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से लूटे गए सोने के 23 अंगूठियां, छह नेकलेस, एक ब्रेसलेट, 13,820 नकद, लूट में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार, एक होंडा सिटी, और एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।

वहीं एसपी ने बताया कि इस लूट कांड का मास्टरमाइंड पटना के बेऊर जेल में बंद कुख्यात अपराधी अविनाश श्रीवास्तव है, जिसने जेल से ही पूरी वारदात को अंजाम दिलवाया।

गिरफ्तार अपराधियों में शामिल प्रिंस कुमार और राहुल पटेल ने 19 जून को बोकारो के पेटरवार थाना क्षेत्र की सरकारी शराब दुकान में भी पांच लाख की लूट की थी।

एसपी के अनुसार, करण उर्फ देवा, राहुल पटेल और वीरू उर्फ गोलू उर्फ रोनित ने 12 और 13 जून को चास और आसपास के क्षेत्रों की रेकी और प्लानिंग की थी। गिरोह ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बाढ़ गांव स्थित सिंह होटल में रुककर लूट की पूरी योजना बनाई।

घटना के बाद चास पुलिस, अन्य जिलों की पुलिस और पटना एसटीएफ ने मिलकर सीसीटीवी फुटेज और खुफिया जानकारी के आधार पर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अब तक सात लाख के जेवरात बरामद किए हैं।

एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि लूट में शामिल अन्य अपराधी अभी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। साथ ही इस कांड में स्थानीय सहयोगियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही बाकी अपराधी भी गिरफ्त में होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार

Most Popular

To Top