CRIME

कम्पोजिट विद्यालय से ताले तोड़कर छह कम्प्यूटर, प्रिंटर व रोबोटिक उपकरण चोरी

 (Udaipur Kiran)

मीरजापुर, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिगना थाना क्षेत्र के कुशहां गांव के तिवारीपुर मजरा स्थित कम्पोजिट विद्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर कार्यालय और विज्ञान कक्ष का ताला तोड़कर छह कम्प्यूटर सेट, दो प्रिंटर और रोबोटिक्स से सम्बंधित उपकरण उठा ले गए।

चोरी की सूचना विद्यालय की रसोइया ने मंगलवार शाम को प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनीता मिश्रा और ग्राम प्रधान भोलानाथ बिंद को दी। इसके बाद प्रधान और प्रधानाध्यापिका ने चोरी गए सामान की सूची तैयार कर पुलिस को तहरीर सौंपी।

थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर प्राप्त हो गई है, जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ग्राम प्रधान ने बताया कि विद्यालय बंद होने के कारण चोरी की जानकारी देर से मिल सकी। गांव में इस घटना से अभिभावकों और ग्रामीणों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है। पुलिस अब मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top