Haryana

बहादुरगढ़ के छह भाजपा कार्यकर्ता सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन नियुक्त

सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन नियुक्त किए गए बहादुरगढ़ के सभी छहों भाजपा कार्यकर्ता पार्टी नेता दिनेश कौशिक के साथ।

झज्जर, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार की ओर से जारी की गई सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन सूची के अनुसार, बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के छह कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी दी गई है। नियुक्त किए गए सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन में भाजपा विधानसभा प्रत्याशी दिनेश कौशिक की पुत्रवधू चेष्टा नकुल कौशिक, सेक्टर-6 निवासी मनोज राठी, सौलधा निवासी विकास काजला, डिफेंस कॉलोनी निवासी रमेश आर्य, मंजीत कुमार और रामकुमार सैनी शामिल हैं।

रविवार को भाजपा नेता एवं विधानसभा प्रत्याशी दिनेश कौशिक के सेक्टर-2 स्थित कार्यालय में सभी नवनियुक्त एमिनेंट पर्सन का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर दिनेश कौशिक ने सभी का सम्मान करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि सभी नवनियुक्त सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाएंगे।

उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर दर्ज होने वाली शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करना ही एमिनेंट पर्सन की प्राथमिक जिम्मेदारी होगी। पीड़ित को न्याय दिलाना और शिकायतकर्ता व विभागीय अधिकारियों के बीच सेतु का काम करना उनकी अहम भूमिका है। सभी नवनियुक्त एमिनेंट पर्सन ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ और जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि के अलावा विशेष तौर विधानसभा प्रत्याशी दिनेश कौशिक का आभार जताया।

दिनेश कौशिक ने कहा कि पार्टी ने बहादुरगढ़ के कार्यकर्ताओं पर भरोसा जताकर उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। एमिनेंट पर्सन राम कुमार सैनी व विकास काजला ने कहा कि दिनेश कौशिक के नेतृत्व में पार्टी का हर कार्यकर्ता उचित सम्मान पा रहा है। यही कारण है कि बहादुरगढ़ के कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व द्वारा दी गई किसी भी जिम्मेदारी को पूरी लगन और जी-जान से निभाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इस अवसर पर मनोनीत पार्षद अमित कौशिक, कृष्ण पांचाल, संजय बराही, दलेल सिंह सहित पार्टी से जुड़े कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top